loader
फारूक अब्दुल्ला के घर जबरन कार लेकर घुसा शख्स, सुरक्षाबलों ने मार गिराया

फारूक अब्दुल्ला के घर जबरन कार लेकर घुसा शख्स, सुरक्षाबलों ने मार गिराया

August 4, 2018, 01:10 PM

 जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के घर जबरन घुसे घुसपैठिए को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। पुलिस के मुताबिक वे शख्स जबरदस्ती घर के अंदर कार में बैठकर घुसने का प्रयास कर रहा था। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते भठिंढी में यह घटना जब हुई, उस समय डा. फारूक अब्दुल्ला घर में नहीं थे।खबरों के मुताबिक, घुसपैठिए एसयूवी गाड़ी में बैठकर पूर्व मुख्यमंत्री के भटिंडी आवास पर करीब सुबह साढ़े नौ बजे अंदर जाने का प्रयास कर रहा था। जम्मू के एसएसपी विवेक गुप्ता ने बताया का शुरूआती जांच में ऐसा लगता है कि यह आतंकी हमला नहीं है। एसएसपी विवेक गुप्ता ने बताया कि, कार में बैठा घुसपैठिया मेन गेट को पार करके अंदर घुस गया था। वहां ड्यूटी पर तैनात अफसर से उसकी भिडंत हुई। जिसमें ड्यूटी ऑफिसर घायल हो गया। जैसे ही वो घर में घुसा तो सुरक्षाबलों ने उसे ढेर कर दिया।

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।