loader
उत्तर प्रदेश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 262 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 262 नए मामले आए सामने

May 31, 2020, 07:38 PM

देश में कोरोना महामारी अपनी चरम सीमा की ओर लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में प्रदेश सरकारें लगातार इस संक्रमण को रोकने के प्रयास में जुटी हुई हैं। इसके बाद भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 262 नए मामले सामने आए हैं, कुल सक्रिय मामले 2901 हैं, 4709 लोगों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुका है।प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 213 लोगों की मृत्यु हुई है, इसके साथ ही आइसोलेशन वार्ड में 2938 लोगों का इलाज किया जा रहा है, फैसिलिटी क्वारंटाइन में 9000 लोगों को रखा गया है। प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में कल 9976 सैंपल की जांच की गई, प्रदेश में करीब 10000 टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि 'अब हमारा लक्ष्य यह है कि 15 जून तक हम इसे बढ़ाकर 15000 तक ले जाएंगे'

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।