कोई विद्रोह नहीं, कर्नाटक सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : उप मुख्यमंत्री
May 31, 2020, 07:34 PM
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डॉ़ सीएन अश्वथ नारायण ने रविवार को कहा कि कोई भी राज्य की भाजपा सरकार को अस्थिर करने में सफल नहीं होगा और वह अपना बचा हुआ तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी। नारायण ने मैसूर में संवाददाताओं से कहा, कोई भी सरकार को अस्थिर नहीं कर सकता...यह स्थिर है। हम अपना बाकी बचा तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और आगे भी हमारी पार्टी सत्ता में रहेगी। उन्होंने यह बात उस सवाल के जवाब में कही जो विधायकों के एक समूह की रमेश कट्टी पर के आवास पर हुई बैठक को लेकर पूछा गया था।कट्टी राज्य सभा चुनाव में जीत दर्ज करना चाहते हैं।बैठक में शामिल कुछ विधायक कथित तौर पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के कामकाज को लेकर नाखुशी जाहिर कर चुके हैं। बैठक में शामिल होने वाले विधायकों में शामिल विजयपुरा के एमएलए बीपी यतनाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रतिवेदन के बावजूद काम नहीं होने को लेकर निराशा जतायी।
Share Now
Your Comments!
महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।