loader
कल होगी ICC की अहम बैठक, बॉल पर लार के इस्तेमाल पर लगाया जा सकता है अस्थाई प्रतिबंध

कल होगी ICC की अहम बैठक, बॉल पर लार के इस्तेमाल पर लगाया जा सकता है अस्थाई प्रतिबंध

June 9, 2020, 07:42 PM

 महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को होने वाली बैठक से पहले गेंद को चमकाने के लिए लार के विकल्प के उपयोग को स्वीकृति देने का समर्थन किया है। आईसीसी की कल होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए जा सकते हैं जिसमें आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के भविष्य पर फैसला करने के अलावा गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया जा सकता है। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अगुआई वाली आईसीसी की क्रिकेट समिति पहले ही गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने की सिफारिश कर चुकी है।तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग कराने के लिए लार और पसीने का इस्तेमाल करते हैं। पसीने का अब भी इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन तेज गेंदबाजों का सामना है कि यह उतना प्रभावी नहीं है जितनी लार है। ली ने भारत के तेंदुलकर की ‘100एमबी’ आनलाइन ऐप से कहा, ‘‘शायद कुछ और तरीकें हैं जिन पर आईसीसी गौर कर सकता है और गेंदबाजों की मदद कर सकता है।’’ तेंदुलकर ने कहा, ‘‘ शायद किसी नए पदार्थ का इस्तेमाल किया जाए जिस पर सभी की सहमति बने। जिससे बल्लेबाज भी खुश हों और गेंदबाज भी।’’

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।