यूपी में बसों के मुद्दे पर सीतारमण ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
May 20, 2020, 08:16 PM
उत्तर प्रदेश में बसों के मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि प्रियंका गांधी को पहले कांग्रेस शासित राज्यों के हालात देखने चाहिए और अपने से ही कुछ सवाल पूछने चाहिए। वित्तमंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूर देश के नागरिक हैं और इसलिए उन पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। लेकिन प्रवासी मजदूरों पर कांग्रेस का सियासी खेल साफ नजर आ रहा है।सीतारमण ने आगे कहा, 'अगर वो (प्रियंका गांधी ) वास्तव में यूपी सरकार पर नजर गड़ाई हैं तो उन्हें यह देखना चाहिए कि यूपी में 300 ट्रेनें क्यों आईं जबकि छत्तीसगढ़ में 5-7 ट्रेनें भी नहीं पहुंच पाईं। मैं इस पर राजनीति नहीं करना चाहती हूं क्योंकि प्रवासी मजदूर भी भारतीय हैं और इस आपात स्थिति में हम सभी को साथ मिलकर काम करने पर ध्यान देना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, '300 ट्रेनों के मुकाबले महज सात। मैं नहीं कह रही कि (दोनों राज्यों की) आबादी एक जैसी है लेकिन प्रवासियों की संख्या शायद करीब-करीब बराबर ही है।'
Share Now
Your Comments!
महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।