loader
गुरूवार से ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, ईसीबी ने बनाए सख्त नियम

गुरूवार से ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, ईसीबी ने बनाए सख्त नियम

May 20, 2020, 08:12 PM

लंबे समय से कोरोना वायरस के खौफ में जी रहे कई देश अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील दे रहे हैं. इसी बीच कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक इंग्लैंड से एक बड़ी खबर आ रही है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गुरूवार से ट्रेनिंग शुरू कर देंगे. हालांकि, अभी केवल गेंदबाजों को ही ट्रेनिंग पर आने के लिए कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट प्रमुखों ने स्थगित हुए सत्र को शुरू करने की योजना बनाई है जिसमें कोरोना वायरस के कारण पहले ही काफी देरी हो चुकी है. यही वजह है कि अब इंग्लैंड के खिलाड़ी अब मैदान पर ट्रेनिंग करते हुए दिखाई देंगे.इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट की वजह से इंग्लैंड में एक जुलाई तक सभी मैचों पर प्रतिबंध लगाया गया है. जबकि अन्य देशों में सत्र पहले ही खत्म हो चुका है. इस महामारी के बावजूद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पूर्ण घरेलू अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम बनाने की योजना बना रहा है जिसकी शुरूआत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से होगी जो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जून में होनी थी. ईसीबी ने घोषणा करते हुए कहा कि कम से कम 18 गेंदबाज गुरूवार से ट्रेनिंग शुरू करेंगे.एजबेस्टन, होव, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल, द रिवरसाइड, टांटन ट्रेंट ब्रिज में कम से कम एक सत्र आयोजित किया जाएगा. जिसके बाद बल्लेबाज फिर विकेटकीपर भी एक जून से अभ्यास शुरू करेंगे. ईसीबी ने ट्रेनिंग के लिए आने वाले गेंदबाजों के नाम नहीं बताए हैं. लेकिन ट्रेनिंग लोकेशन के हिसाब से संकेत मिलते हैं कि जेम्स एंडरसन (ओल्ड ट्रैफर्ड) स्टुअर्ट ब्रॉड (ट्रेंट ब्रिज) अपने घरेलू काउंटी मैदानों में ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं. ट्रेनिंग पर आने वाले खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम भी बनाए गए हैं.मैदान पर ट्रेनिंग के लिए आने वाले गेंदबाजों को अपनी किट लानी होगी. गेंदबाज अभ्यास के लिए अपनी पर्सनल गेंद भी लेकर आएंगे. नियमित अंतराल पर अपने हाथ धोने होंगे, अपने उपकरण कीटाणुनाशक वाइप्स से साफ करने होंगे. इंग्लैंड के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह ट्रेनिंग सत्र को सुपर बाजार जाने की तुलना में ज्यादा सुरक्षित करना चाहते हैं. बताते चलें कि इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1 लाख 32 हजार तक पहुंच चुकी है जबकि 27,400 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।