निबन्ध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को
January 2, 2025, 07:27 PM
लखनऊ, 2 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की कक्षा-8 की मेधावी छात्रा अन्वी गुप्ता ने अन्तर-विद्यालयी इंग्लिश निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उनकी विरासत पर आधारित इस प्रतियोगिता का आयोजन जुबली इण्टर कालेज के तत्वावधान में हुआ। इस प्रतियोगिता में अन्वी ने अपने अंग्रेजी ज्ञान व लेखन प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की विदेश नीति, बुनियादी ढंाचे के विकास एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के उनके महत्वपूर्ण प्रयासों पर सारगर्भित विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता के आयोजकों ने अन्वी के वैश्विक दृष्टिकोण, रचनात्मक सोच एवं लेखन प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र, ट्राफी एवं गिफ्ट वाउचर प्रदान कर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।सी.एम.एस. अपने छात्रों को इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं प्रतिभाग हेतु सदैव प्रोत्साहित करता है, जिससे छात्रों को अपनी बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करने एवं निखारने का अवसर प्राप्त होता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। सी.एम.एस. की इसी अनूठी शिक्षा पद्धति के फलस्वरूप विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
Share Now
Your Comments!
महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।