loader
सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्ब्रिज सेक्शन द्वारा‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्ब्रिज सेक्शन द्वारा‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन

November 19, 2024, 06:52 PM

लखनऊ, 19 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल सेक्शन द्वारा ‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के छात्रों की माताओं द्वारा सुमधुर स्वर में प्रस्तुत ‘स्कूल प्रार्थना’  से हुआ तदुपरान्त सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना के माध्यम से ‘सारे विश्व में शान्ति हो’ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। इसके अलावा, बैण्ड प्रस्तुति, लघु नाटिका, ड्रिल, स्टारलाइट बैण्ड आदि विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को गद्गद् कर दिया। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन समेत कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

                इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. भावी पीढ़ी को एक जम्मेदार, विचारवान, रचनाशील एवं कर्तव्यपराण विश्व नागरिक बनाने हेतु संकल्पित है और यह कैम्ब्रिज सेक्शन इसी उद्देश्य की पूर्ति करता है। सी.एम.एस. कैम्ब्रिज सेक्शन के छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने छात्रों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि कैम्बिज का अनूठा पाठयक्रम व शिक्षण पद्धति छात्रों को स्पष्ट वैचारिक समझदारी तथा विषय का पूरा ज्ञान प्रदान करता है, जो आगे चलकर  वैश्विक सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी ने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक बालक को अच्छा और स्मार्ट बनाने का विद्यालय का लक्ष्य अभिभावकों के सहयोग से ही पूरा हो सकता है।

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।