loader
ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य उद्घाटन

ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य उद्घाटन

November 6, 2024, 07:53 PM

लखनऊ, 6 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री आशीष कुमार सिंह, विधायक, बिलग्राम-मल्लावां, हरदोई, ने दीप प्रज्जवलित कर ‘स्पर्धा-2024’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विश्व एकता व विश्व शान्ति के गीत गाते देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों की उपस्थिति से लघु विश्व का दृश्य साकार हो उठा। इससे पहले, ‘स्पर्धा-2024’ का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ तथापि सी.एम.एस. छात्रों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वजों को हाथों में लहराते हुए सारे विश्व में शान्ति रहे का सन्देश दिया।         

            इस अवसर पर देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री आशीष सिंह ‘आशू’ ने कहा कि अनुशासन, राष्ट्रप्रेम तथा खेल भावना ही एक अच्छे और अनुशासित खिलाड़ी की पहचान है, जो उसे समाज व राष्ट्र का आदर्श नागरिक बनाती है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि ‘स्पर्धा-2024’ विश्व शान्ति और विश्व एकता की भावना को आगे बढ़ाने की एक और कड़ी है। इस अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड में देश-विदेश के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर न केवल प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा अपितु उनमें वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का भी विकास होगा। ‘स्पर्धा-2024’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री ज्योत्सना अतुल ने देश-विदेश से पधारे बाल खिलाड़ियों एवं गणमान्य आतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि इस ओलम्पियाड में देश-विदेश की उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को अपने दमखम का प्रदर्शन करने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। 

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।