loader
सोने के रेट में 1000 से ज्यादा की गिरावट

सोने के रेट में 1000 से ज्यादा की गिरावट

February 25, 2020, 01:57 PM

ने-चांदी के कीमतों में लगातार पांच दिन की बढ़त के बाद आज यानी मंगलवार 25 फरवरी को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में मंगलवार को10 ग्राम सोना 1014 रुपया टूटकर 42576 रुपये पर खुला। सोमवार को यह 43590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है। 25 फरवरी 2020 को इस भाव पर बिक रहा सोना

धातु शुद्धता 24 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 25 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 43590 42576 -1014
Gold 995 43415 42406 -1009
Gold 916 39928 39000 -928
Gold 750 32693 31932 -761
Gold 585 25500 24907 -593
Silver 999 49035 (रुपये/किलो) 48585 (रुपये/किलो) -450 (रुपये/किलो)

: अक्षय तृतीया तक 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है सोने की कीमत

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

पांच दिन की तेजी पर ब्रेक

सोने-चांदी के रेट में लगातार पांच दिन की तेजी पर मंगलवार 25 फरवरी को ब्रेक लग गया। मुनाफा वसूली के चलते वायदा बाजार में सोना 1.34% या 584 रुपये की गिरावट के बाद 42,996 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। पिछले पांच दिनों में सोने की कीमत करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल ने नया इतिहास बनाया था। वायदा बाजार में यह 43,788 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। आज एमसीएक्स पर चांदी वायदा भाव 1.6% गिरकर 48,580 प्रति किलोग्राम हो गई। अगर सर्राफा बाजार की बात करें तो दिल्ली में सोमवार को सोना स्टैंडर्ड 620 रुपये चमककर 44,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

बाजार खुलते ही 640.00 रुपये की गिरावट

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।