loader
करोना पर उपजी शंका का समाधान किया डॉ रवि भास्कर ने

करोना पर उपजी शंका का समाधान किया डॉ रवि भास्कर ने

April 4, 2020, 12:13 AM

लखनऊ 4 अप्रैल वरिष्ठ चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि भास्कर ने करोना से उपजी तमाम शंकाओ से परेशान न हनी की सलाह देते हुए कहा की कोरोना को लेकर भयभीत होने की जरूरत नहीं है मन में शंका है कि कुछ दिन बाद कहीं कोरोना न हो जाए। तो यह जरूरी है कि लोग अपने को घर में ही ज्यादा से ज्यादा व्यस्त और मस्त रखें। सोचने या तनाव लेने से भी कई बीमारियां घर कर जाती हैं। वह कहते है की इस समय गले में खराश, खांसी व हल्का बुखार आदि मौसमी है ये कोरोना नहीं है ? मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से यह समस्या ज्यादातर लोगों में है। इसलिए इसे कोरोना न समझें। यह कॉमन कोल्ड का लक्षण है। काफी संख्या में गले में खराश, खांसी-जुकाम व हल्का बुखार से पीड़ित लोग दवाओं व घर पर आराम से सही हो रहे हैं। ऐसे लोगों को घबराने और कोरोना की जांच कराने की कतई जरुरत नहीं है। जब दवा से कुछ दिन में आराम न मिले और परेशानी बढ़ती जाए तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर जांच कराएं।कोरोना के संक्रमण के बारे मे बताते हुए डॉ रवि भास्कर नेकहा की कोरोना के संक्रमण के लक्षण तीन से 14 दिन तक सही से उभरकर सामने आते हैं। इसको लेकर बहुत ज्यादा सोचने व परेशान होने की जरूरत नहीं। सिर्फ इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि लक्षण आने पर तुरंत जांच कराएं और खुद को घर में क्वारंटीन रखें। खांसते या छींकते समय अपना मुंह जरूर ढके रहें करोना सावधानी पर सावधानी पर बताते हुए डॉ रवि भास्कर ने कहा की दिन भर में कम से कम तीन-चार बार काली मिर्च, अदरक, हल्दी, लौंग, तुलसी आदि डालकर गर्म काढ़ा बनाकर पिएं। इस दौरान ठंडी चीजों व पानी बिल्कुल न लें करोना का भय सबसे पहले निकाल दें

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।