हृदय रोग से महिलाओं में मौत का ज्यादा खतरा : स्टडी
February 19, 2019, 01:29 PM
कनाडा की ओटावा यूनिवर्सिटी हार्ट इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता लुईस सन ने कहा, "हृदय रोग के मामलों में लिंग आधारित यह पहला अध्ययन है।"
शोधकर्ताओं के अनुसार, हृदय रोग से पीड़ित महिलाओं में से 35 फीसदी की हार्ट फेल होने से मौत हो जाती है। हाल के शोध से हालांकि यह संकेत मिला है कि हार्ट फेल होने के मामलों में कमी आई है।
लेकिन इसमें पुरुषों और महिलाओं के मामलों में अंतर का अभाव पाया गया। इस फर्क को समझने के लिए शोधकर्ताओं ने पांच साल के दौरान 90 हजार से ज्यादा हृदय रोगियों के आंकड़ों का अध्ययन किया। इसके आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया।
Share Now
Your Comments!
महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।