loader
नवरात्रि स्पैशल नेल आर्ट

नवरात्रि स्पैशल नेल आर्ट

October 13, 2018, 12:29 PM

नवरात्रि उत्सव की शुरूआत हो चुकी है. इन दिनों में खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां नेल आर्ट की तरफ भी ध्यान देती हैं ताकि वह परफेक्ट दिखें. अगर आप भी इन नवरात्रि में कुछ नए नेल आर्ट्स ट्राई करना चाहती हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं. 

डांडिया नाइट में अगर आपकी कॉस्टयूम में राजस्थानी टच है तो आप अपनी आउटफिट्स के साथ मैचिंग नेल आर्ट करवा सकती हैं. यह आपको परफेक्ट लुक देगा. 

सिंपल और ट्रेडशिनल दिखने के लिए आप इस तरह का नेल आर्ट भी करवा सकती हैं. यह नवरात्रि के लिए एक दम सही ऑप्शन है.

एक नेल पर माता की छवि और बाकी हाथों के नाखूनों पर सिपंल और कलरफुल नेल आर्ट भी करवा सकती हैं. 

ऊं, स्वास्तिक चिन्ह और माता की छवि वाला नेल आर्ट भी आप ट्राई कर सकती हैं. ये आपको हाथों को खूबसूरत दिखाएगा. 

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।