लालू के जीवन पर बनी फिल्म लालटेन इस महीने होगी रिलीज
March 17, 2020, 08:05 PM
बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जीवन पर आधारित फिल्म 'लालटेन' मई में रिलीज होगी। भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता यश कुमार ने बताया कि लालू के जीवन पर बनी फिल्म का निर्माण अंतिम चरण में है। सिर्फ इसकी डबिंग शेष है। फिल्म मई में रिलीज होगी।
कुमार ने बताया कि फिल्म 'लालटेन' बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू के बचपन, एक राजनेता के तौर पर उनके संघर्ष और फिर सत्ताशीर्ष तक पहुंचने की कहानी पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि फिल्म में लालू का किरदार वह स्वयं निभा रहे हैं। वहीं, लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की भूमिका मशहूर अभिनेत्री स्मृति सिन्हा अदा कर रही हैं।
Share Now
Your Comments!
महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।