loader
डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत आया कोरोना वायरस, अगले रविवार तक हो जाएगा खत्म: राजभर

डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत आया कोरोना वायरस, अगले रविवार तक हो जाएगा खत्म: राजभर

March 16, 2020, 08:40 PM

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कोरोना वायरस को डोनाल्ड ट्रंप से जोड़ते हुए एक बयान दिया है जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं। उनका कहना है कि भारत में कोरोना वायरस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे पर आया। वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कोरोना वायरस के साथ ही मध्यप्रदेश के सियासी घमासान और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी की।

'अगले रविवार तक खत्म हो जाएगा कोरोना'

राजभर ने सोमवार को कहा, 'ट्रंप के दौरे से पहले कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया था। उनके साथ ही यह वायरस भारत आया है। बीजेपी की सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कोरोना का मुद्दा बना रही है। अगले रविवार तक कोरोना खत्म हो जाएगा।'

'मध्यप्रदेश के विधायकों को 100-100 करोड़ का ऑफर'

कोरोना वायरस के अलावा यहां वाराणसी में राजभर ने मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान पर भी टिप्पणी की। राजभर ने मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान पर कहा, 'मध्य प्रदेश में भाजपा ने विधायकों को 100-100 करोड़ का ऑफर दिया मिला है और साथ ही मंत्री पद का लालच भी दिया गया है। परिवार को विधायकों से नहीं मिलने दिया जा रहा है। भाजपा खुद को ऐसी वॉशिंग मशीन दिखा रही है, जिसकी एक तरफ से घुसो और दूसरे तरफ से साफ होकर निकलो।'

'दारू- मुर्गा उड़ा रहे बीजेपी नेता'

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।