मेगा ब्लॉक की वजह से दो दिन रद्द रहेगा 38 ट्रेनों का संचालन
December 14, 2018, 01:27 PM
शनिवार और रविवार को ट्रेन में सफर करने का विचार छोड़ दे, क्योंकि कटघर यार्ड रिमॉडलिंग के अलावा मेगा ब्लॉक होने जा रहे हैं। शनिवार से 38 ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा। कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। कटघर यार्ड का शुक्रवार को कटघर और धमौरा यार्ड का प्री रिमॉडलिंग किया जाएगा।दोनों स्टेशनों पर अभी मैनुअल सिस्टम से ट्रेनों का संचालन होता है। कम्प्यूटर सिस्टम से ट्रेनों का संचालन करने के लिए रिमॉडलिंग की जाएगी। शनिवार से काम शुरू हो जाएगा, जिससे ट्रेन संचालन बाधित होगा।जिम कार्बेट एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, फैजाबाद एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, बेगामपुरा एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ इंटरसिटी, जननायक एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस। 16 व 17 दिसंबर को मुरादाबाद पीपलसाना के बीच निरस्त रहने वाली ट्रेनें : 55305-55306 रामनगर मुरादाबाद पैसेंजर, 55321-55322 मुरादाबाद-रामनगर पैसेंजर, 55307-55308 रामनगर मुरादाबाद पैसेंजर, 55309-55310 मुरादाबाद रामनगर पैसेंजर, 55311-55312 मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर, 55303-55304 काशीपुर-मुरादाबाद पैसेंजर, 55301-55302 कांठगोदाम मुरादाबाद पैसेंजर।आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस लखनऊ होकर, जम्मूतवी बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ होकर, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस लखनऊ होकर। जनसेवा एक्सप्रेस पानीपत हापुड़ होकर, जनसाधारण एक्सप्रेस पानीपत हापुड़ होकर। चार घंटे देरी से चलेंगी ये ट्रेनें : जम्मूतवी गुवाहटी एक्सप्रेस, जम्मूतवी कोलकता एक्सप्रेस, लालगढ़-गुवाहटी अवध असम एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस। बीच रास्ते में रोकी जाएंगी ट्रेनें : नागलडैम कोलकता एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
Share Now
Your Comments!
महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।