विदेशों में फिर रिलीज होगी शाहरुख और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
October 22, 2020, 09:46 PM
शाहरुख खान और काजोल अभिनीत रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजी) ने हाल में 25 साल पूरे किए हैं। आइकॉनिक फिल्म 'डीडीएलजी' 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी। इस खास मौक पर जहां फिल्म के कलाकारों ने फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा किया है, वहीं अब यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला लिया है।'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को विदेशों में फिर से रिलीज की जाएगी। यह जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा-'डीडीएलजी सिनेमाघरों में वापस लौट रही है। काजोल और शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म को फिर से यूसए, कनाडा, यूके, यूएई, सऊदी अरब, कतर, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, जर्मनी, नॉर्वे, स्वीडन, स्पेन, स्विट्जरलैंड, एस्टोनिया और फिनलैंड के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।'
Share Now
Your Comments!
महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।